कुएं में गिरे जंगली सुअर का वैन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू publicpravakta.com


कुएं में गिरे जंगली सुअर का वैन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- कुए में गिरे जंगली सूअर का वनविभाग के कर्मचारियों ने देर रात रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर से 6 किलोमीटर दूर स्थित बरबसपुर गांव में विगत बुधवार की रात अनूपपुर निवासी शशिधर अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल के बरबसपुर गांव में निजी भूमि मे स्थित कुएं में जंगल की ओर से विचरण करते आ रहे जंगली सूअर का एक शावक अचानक कुएं में गिर कर पानी में तैरने लगा जिसकी सूचना पर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा देर रात सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हुए जंगली सूअर की शावक को कुएं से बाहर निकाला जो बाहर निकलते ही जंगल की ओर चला गया  ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget