कन्या शिक्षा परिसर की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार, एक को किया गया जिला अस्पताल में भर्ती अधीक्षिका ने रसोइया के भरोसे बच्चियों को भेजा अस्पताल publicpravakta.com


कन्या शिक्षा परिसर की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार, एक को किया गया जिला अस्पताल में भर्ती


अधीक्षिका ने रसोइया के भरोसे बच्चियों को भेजा अस्पताल


अनूपपुर :- जिला मुख्यालय में संचालित कन्या शिक्षा परिसर में बुखार और सर्दी जुखाम से पीड़ित एक दर्जन से ज्यादा छात्राए  इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाई गई थी, इलाज हेतु एक छात्रा की गभीर स्थित को देखते हुए भर्ती किया गया है तथा शेष को प्राथमिक उपचार कर  छात्रावास भेज दिया गया है और चिकित्सक ने सावधानी बरतने का  निर्देश दिया है । 

                   पूरे मामले में  कन्या परिसर की अधीक्षिका की घोर लापरवाही दिखाई दे रही है, जहा 13 छात्राएं बीमार हो गई जिसमें एक को जिला अस्पताल में भर्ती तक करना पड़ा एक दर्जन से ज्यादा छात्राओ के बीमार होनर के बाद अधीक्षिका नींद से जागी टी लेकिन छात्राओ को स्वयं अस्पताल लेकर पहुचने की जहमत नही उठाई बल्कि कन्या परिसर की रसोइए के भरोसे बीमार छात्राओ को अस्पताल भेज दिया । विभाग के जिम्मेदारो को अधीक्षिका की घोर लापरवाही पर उनकी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए ।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget