जैतहरी/वेंकटनगर पुलिस का जुए के फड् में छापा, लाखो का मशरूका जब्त, 4 जुआरी भी पकड़ाए publicpravakta.com


 जैतहरी/वेंकटनगर पुलिस का जुए के फड् में छापा, लाखो का मशरूका जब्त, 4 जुआरी भी पकड़ाए


अनूपपुर/जैतहरी/वेंकटनगर :- आज दिनांक 12.09.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम खालबहरा थाना जैतहरी में अन्तर्राज्य जिसमें कोतमा, गौरेला, पेन्ड्रा बिलासपुर के जुआडी इक्ट्ठा होकर जुआ फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है उक्त सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा विशेष टीम गठित कर जुआ फड़ रेड करने हेतु निर्देशित किया गया तब चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जुआ फड़ रेड किया।गया जिसमें चार आरोपी 01. नरेश पिता शिवराज कश्यप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पदगवां थाना पैण्ड्रा छ.ग. 02 सुरज रजक पिता आनंदी रजक उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खोलसरा थाना बिलगहना जिला बिलासपुर छ.ग. 03 समीम अख्तर पिता मोहम्मद हलीम उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर 04. दीपक समुद्रे पिता मुन्ना समुद्रे उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म0प्र0) के तास के पत्तों से रूपये पैसो की हार जीत के दाव लगाते हुए जुआ खेलते पकडे गये मौके पर जुआ फड़ से 1,54,550/- रूपये नगदी, तास की 05 गड्डीया, 05 नग मोबाईल, 07 मोटरसायकल तथा गुटखा पाउच, पानी की बाटल, पन्नी, दरी कुल कीमत मशरूका 654550/- जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया और धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक श्री आर. के. धारिया उप निरीक्षक विपुल शुक्ला सउनि सुरेश अहिरवार, सउनि अरविन्द राय, सउनि रविशंकर गुप्ता, सउनि विनोद विश्वकर्मा आर. 513 संग्राम वास्केल, 237 बलराम सिंह पैकरा, 288 विजय टाटू, 281 सोनू परते, आर. 244 मोहित राणा, आर. 479 विक्रम परमार, आर. 312 मनीष तोमर की सराहनिय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget