संजय खलको थाना करनपठार व अमरलाल यादव वेंकटनगर चौकी प्रभारी बनाए गए ,4 अन्य भी हुए स्थानांतरित
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने प्रशासनिक दृष्टि से 3 उप निरीक्षक, 2 सहायक उप निरीक्षक व एक आरक्षक को जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में पदस्थ किया है उक्त की गई पदस्थापना में उपनिरीक्षक संजय खलको को कोतवाली अनूपपुर से थाना करनपठार प्रभारी, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अजय टेकाम को थाना करनपठार से कोतवाली अनूपपुर, कार्यवाहक उपनिरीक्षक अमरलाल यादव को थाना जैतहरी से पुलिस सहायक केन्द्र वेंकटनगर प्रभारी बनाया है।
कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को पुलिस लाईन अनूपपुर से वेंकटनगर चौकी और आरक्षक चालक गुरूप्रसाद चतुर्वेदी को पुलिस लाईन से महिला थाना अनूपपुर में पदस्थ कर दिया है।