थाना करनपठार पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की मोटरसाइकिल भी की बरामद
थाना करनपठार के अप. क्र. 152/2024 धारा 309(6), 76, 296, 351(2), 3(5) बी. एन. एस. के मामले में आरोपीगणओ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
अनूपपुर/ करनपठार :- दिनांक 02/09/2024 को ग्राम सरपंच के द्वारा जरिये मोबाईल सूचना दी गई कि ग्राम पडमनिया में ग्राम माला चुआ से ग्राम मछेहा थाना नौरोजाबाद तीन पुरूष व दो महिला दो मोटर सायकल से वापस घर मछेहा जा रहे थे गाव के कुछ लोग महिलाओ से छेडछाड कर मारपीट किये एवं मोटर सायकल छीन कर ले गये जिसकी सूचना तस्दीक बाद सत्य पाये जाने पर फरियादी के रिपोर्ट् पर थाना करनपठार के अप. क्र. 152/2024 धारा 309(6), 76, 296, 351(2), 3(5) बी. एन. एस. के मामले में आरोपीगण - 01. दादू लाल पिता सेम सिंह गोड उम्र 26 वर्ष, 02. दलबीर सिंह पिता लम्मू सिंह गोड उम्र 35 वर्ष, 03. गिरजेश सिंह उर्फ बृजेश पिता लम्मू सिंह उम्र 32 वर्ष नि. सभी पडमनिया चौकी सरई थाना करनपठार से 24 घण्टे के अंदर लूट की गई मोटर सायकल को बरामद किया गया एवं आरोपी गणो को दिनांक 03/09/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा तीनो आरोपियों को जेल भेजा गया । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. पी. एस बघेल चौ. प्रभारी सरई, सउनि. कमल किशोर चंद्रौल, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार पटेल, आर. 287 विनोद कुमार, आर. 415 दिलीप सिंह, आर. 368 मनोज कुशवाहा, आर. 346 साहब सौर, चा. आर. 459 विक्रम सिंह मरावी का अहम योगदान रहा ।