जैतहरी पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 04 ट्रेक्टर ट्राली की जब्त publicpravakta.com


जैतहरी पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 04 ट्रेक्टर ट्राली की जब्त 


अनूपपुर/जैतहरी :- थाना जैतहरी मे मुखबिर से सूचना मिली की दिनांक 24/09/2024 को ग्राम सिवनी मे बर घाट तिपान नदी से कुछ ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है सूचना पर थाना जैतहरी स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर 04 ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये ग्राम सिवनी बर घाट रास्ते मे पकडे गये जिनको मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है जो निम्नानुसार है -

01. आरोपी चालक रामपाल केवट पिता लोली केवट उम्र 35 वर्ष निवासी पौडीं थाना भालूमाड़ा

02. कुलबीर राठौर पिता स्व. रामदयाल राठौर उम्र 46 वर्ष निवासी शिवनी जैतहरी

03.लच्छू उर्फ लक्ष्मण सिहं राठौर पिता बीरभान राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी आदर्श ग्राम शिवनी

04.संजू केवट पिता भुवनेश्वर केवट उम्र 28 वर्ष निवासी पौडीं चौडी भालूमाडा

उक्त आरोपीगणो से कुल 04 नग ट्रेक्टर मय रेत के कुल कीमती 20,7,500 रुपये का मसरुका जप्त कर उक्त आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक क्रमशः 360/2024, 361/2024, 362/2024,363/2024 धारा 303(2),317 (5),3 (5) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम, 130 (3)/177 एमव्ही एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय

अनूपपुर के निर्देशन मे निरी. आर. के. धारिया, सउनि मणिराज सिंह, प्रआर. 123 विनय त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget