वेंकटनगर पुलिस ने पिकप में लोड 04 टन 85 किलो अवैध कोयला पकड़ा
अनूपपुर/वेंकटनगर :- आज दिनांक 21/09/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की पीकप क्र CG 10 BK 0962 में आमाडा़ड बरतराई से अवैध कोयला लोड करके पेन्ड्रा जा रहा है पीकप अभी रेलवे अंडर ब्रेज लाईन पार वेंकटनगर में खड़ी है . मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई मौके पर जाकर देखा तो पीकप क्र CG 10 BK 0962 में में पीछे कोयला लोड था चालक का नाम पता पूछा गय़ा तो अपना संतोष चौधरी पिता धनीराम चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम मुंडा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को होना बताया है । कोयला का मौके पर कोई कागजात पेश नही किया है । पीकप कोयला लोड का बजन कराया गया तो पीकप में 04 टन 85 किलो अवैध कोयला पाया गया पीकप एंव कोयला की संयुक्त कीमत 832680रू (आठ लाख बत्तीस हजार छः सौ अस्सी ) रू. का आरोपी चालक संतोष चौधरी से जप्त कब्जे पुलिस लिया गया । जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारीयो के दिशा निर्देश पर पुलिस चौकी वेंकटनगर के पुलिस स्टाफ सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार प्र. आर.81 सुखराम भगत आर 288 विजय टाटू आर.281 सोनू परते 237 बलराम पैकरा द्वारा कार्यावाही की गई ।