करनपठार पुलिस ने 03 स्थाई एवं 05 गिरफ्तारी वारंट तामील किए
अनूपपुर/ करंपठार :- दिनांक 27/09/2024 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेन्द्रग्राम (01). प्र.क्र.729/14 अप.क्र.64/14 धारा 294,323,506 ताहि के स्थाई वारंटी आरोपी- रतन सिह पिता धनसैया सिंह उम्र 32 वर्ष (02).प्र.क्र.612/21 अप.क्र.126/20 धारा 294,323,506 ,34 ताहि एवं माननीय अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय राजेन्द्रग्राम के प्र.क्र.53/19 , अप.क्र.93/19 धारा363,366ए,376,376(2)एन,506,34 ताहि 3/4 पाक्सो एक्ट का स्थाई वारंटी आरोपी- प्रहलाद सिंह पिता- कृपाल सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी कोडार चौकी सरई एवं माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट निखिल सिघई प्रथम श्रेणी राजेन्द्रग्राम गिरफ्तारी वारंट प्र.क्र.219/18 , अप.क्र.72/18 धारा 294,323,506,34 ताहि एवं प्र .क्र.220/18, अ.क्र.75/18 धारा 294,323,506 ताहि आरोपी गिरफ्तारी वारंटी - पुष्पराज सिंह पिता रेतलाल चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी बघाडी, प्र.क्र.357/20, अप.क्र.74/20 धारा 294,323,506,34 ताहि का आरोपी गिरफ्तारी वारंटी-कौशल प्रसाद पिता स्व. गणेश प्रसाद महरा निवासी पीपरटोला ,प्र.क्र.357/20 ,अप.क्र.74/20 धारा 294,323,506,34 ताहि का आरोपी गिऱफ्तारी वारंटी- मनोज कुमार महरा पिता स्व.गणेश प्रसाद महरा उम्र 38 वर्ष निवासी पीपरटोला थाना थाना करनपठार के प्रकरण क्रमांक 588/2018 धारा- 279,337 ताहि. का जो लगातार फरार थे जिसे आज दिनांक 27/09/24 को हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायालय राजेन्द्रग्राम पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करनपठार उप निरी. संजय खलको एवं चौकी प्रभारी सरई थाना करनपठार उपनिरी. मंगला प्रसाद दुबे ,कौम्बिंग गस्त दौरान हमराह स्टाफ सउनि. मुनीन्द्र गवले, प्रआर. 136 राजेन्द्र पडवार था. करनपठार, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार पटेल, प्रआर. 256 राजेश पाव, आर. 362 विनोद जाटव चौकी सरई, आर. 368 मनोज कुमार, चालक आर. 459 विक्रम सिंह मरावी, म.आर. 430 शशि गोड की भूमिका सराहनीय रही ।