बिजुरी पुलिस ने 03 नाबालिक बालक एवं बालिका को गत 03 दिवस मे दस्तेयाब कर किया माता- पिता को किया सुपुर्द
अनूपपुर/बिजुरी :- फरियादी ने दिनांक 11.09.024 को थाना आकर रिपोर्ट करने पर कि मेरी नाबालिग बालिका घर मे बिना बताये कही चली गयी है रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अप.क्र. 221/024 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया एवं दिनांक 11.09.024 को ही एक नाबालिग बालक के घर से कही बिना बताये चले जाने पर अप. क्र. 222/024 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। जो उपरोक्त नाबालिग बालिका एवं बालक को 02 दिवस मे पुलिस द्वारा दस्तेयाब किया जाकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। दिनांक 15.09.024 को एक नाबालिग बालक के घर से कही बिना बताये चले जाने पर अप. क्र. 224/024 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया जिसकी विवेचना के दौरान उपरोक्त बालक को बिजुरी पुलिस द्वारा 01 दिवस मे ही दस्तेयाब कर माता पिता के सुपुर्द किया।
इस प्रकार बिजुरी पुलिस द्वारा नाबालिग गुम बालक/बालिकाओ की गुमशुदगी पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हे दस्तेयाब कर उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उनि. सोने सिंह परस्ते, उनि उदित नारायण मिश्रा सउनि रवि करण पयासी, प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा आरक्षक 380 आनंद कुमार, आरक्षक 264 अनिल कुमार, आर. 349 रामनिवास गुर्जर, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर.341 राकेश चौहान का उल्लेखनीय भूमिका रही
अपील:- आमजन से विनय है कि त्यौहार के समय अपने बालक-बालिकाओं को अकेले घूमने न जाने दे, उपरोक्त बालकों में से एक गणेश पूजा देखने के लिए बिना बताये घर से बिलासपुर तरफ चला गया था