अमरकंटक पुलिस ने 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


अमरकंटक पुलिस ने 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार


अनूपपुर/अमरकंटक :-  स्थाई वारंटी तामीली विशेष अभियान के अंतर्गत थाना अमरकंटक के द्वारा दिनांक 21/09/2024 को थाना अमरकंटक के 05 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 56/19 धारा 454,380 भा.द.वि. के आरोपी राजू राठौर पिता संतलाल राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी खाल्हेपारा दौंजरा थाना गौरेला जिला जीपीएम (छ.ग.) एवं 03 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 16/ 21 धारा 363, 366-ए, 376, 376 ( 2 ) एन (1) डी ए, 376 (3), 506, 354, 323, 34भा.द.वि. 3/4, 5/6, 7/8, 9/10 पाक्सो एक्ट के आरोपी भूपत सिहं पट्टा उर्फ करनसिहं पट्टा पिता सुन्दर सिहं पट्टा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र.08 ग्राम बैसाखटोला थाना गाडासरई जिला डिण्डौरी म.प्र. को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमरकंटक कलीराम परते, उनि बी. एल. गौलिया, सउनि ईश्वर यादव, आर. 533 मनोज, आर. 326 राघवेंद्र गौतम, आर. 561 पंकज, प्र. आर. 74 राम प्रसाद मरावी की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget