ट्रेन से टकराने पर अज्ञात व्यक्ति की मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- स्टेशन के समीप विगत रात अज्ञात ट्रेन से टकराने पर 50 वर्ष की व्यक्ति की मौत हो गई मृतक मानसिक रूप से विक्प्क्षित होना बताया गया है जो आसपास घूमता रहता था रेलवे पुलिस चौकी द्वारा मृतक की शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखाते हुए कार्यवाही प्रारंभ की है।
अनूपपुर रेलवे स्टेशन में चंदासनदी के पुल के समीप अमलाई-अनूपपुर रेल खंड के मध्य खंबा नंबर 870 /18-20 के मध्य मंगलवार की रात अज्ञात ट्रेन से टकराने पर मानसिक रोगी जो लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच का है टकराने से स्थल पर ही मृत हो गया जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा रेल पुलिस चौकी अनूपपुर को दिए जाने पर प्रभारी राजेंद्र मिश्रा,प्रधान आरक्षक अमोल सिंह पुलिस आरक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात पुरुष के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाकर सुरक्षित रखते हुए कार्यवाही की है बताया गया कि अज्ञात पुरुष मानसिक रोगी रहा है जो अनूपपुर स्टेशन एवं स्टेशन के आसपास घूमता फिरता अक्सर दिखता रहा है।