अज्ञात कारण से युवक एवं ट्रेन से गिरने पर वृद्ध की मौत,पुलिस कर रही है मामले की जांच
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक एवं एक वृद्ध की मौत की घटना पर पुलिस के द्वारा जांच किए जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कांसा निवासी गणेश कोल का 24 वर्षीय पुत्र सागर कोल जो शुक्रवार को प्रत्येक दिन की तरह मजदूरी का काम करने बाद देर शाम एवं रात को घर आने वाद खाना-पीना खा कर सोया रहा है जिसकी शनिवार की सुबह अचानक घर में तबीयत खराब होने से परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया था कि उपचार दौरान मौत हो गई वही अनूपपुर-कोतमा रेल खंड के मध्य खंबा नंबर 872/14 के समीप ग्राम हर्री/बर्री के पास शनिवार की सुबह रीवा से बिजुरी जा रहे 65 वर्षीय वृद्ध मोतीलाल पिता रामसेवक कुशवाहा निवासी कछरासरई जिला सिंगरौली जो अपने नाती सत्येंद्र कुशवाहा के साथ रीवा से रीवा-चिरमिरी ट्रेन के आरक्षित कोच एस,5 में सवार अपनी पुत्री लालीदेवी के पास राजनगर जा रहे थे तभी ऑपरेशन के कारण बार-बार बाथरूम लगने पर बाथरूम करने बाद ट्रेन के अंदर के स्थान पर गेट के समीप पहुंचने से ट्रेन से गिर गए जिससे वृद्ध के शरीर मे कई स्थानों में गंभीर चोट आने पर वृद्ध की स्थल पर ही मौत हो गई दोनों घटनाओं पर जिला अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा दोनो मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतको के शवो का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच कर रही है।