राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कि गुरु पूजन कार्यक्रम publicpravakta.com


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कि गुरु पूजन कार्यक्रम 


 श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार को सायं कालीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छः प्रमुख उत्सव में एक गुरु पूर्णिमा उत्सव खास महत्वपूर्ण स्थान रखता है । चुकी संघ के स्थापना काल से ही संघ ने परम पवित्र भगवा ध्वज का अपना गुरु माना है । वर्ष में एक बार संघ द्वारा गुरु पूजन एवं समर्पण का कार्यक्रम करता है और इसमें आएं समर्पण राशि से ही संघ के वर्ष भर के व्यय और व्यवस्था संचालित होती है ।

गुरुपूजन एवम् समर्पण के कार्यक्रम को नगर कार्यवाह रंजीत सिंह के तत्वाधान में आज ०८/०८/२०२४ को सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरकंटक ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि संत स्वामी धर्मानंद जी महाराज (कल्याण सेवा आश्रम) मुख्य वक्ता के रूप में विराजमान रहे । साथ ही डॉ कुंजबिहारी सोलंकिया एवं रंजीत सिंह नगर कार्यवाह अमरकंटक मंचासीन रहें। 

मंचसीन अतिथियों द्वारा आज के मुख्य कार्यक्रम पर एक परिचय दे सबको गुरुपूजन और समर्पण पर  सबको इससे अवगत कराया और अपनी श्रद्धा भाव से समर्पण राशि ध्वज पूजन उपरांत भेंट किया । देश भक्ति गीत और संघ प्रार्थना के बाद गुरुपूजन की समाप्ति हुई । इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाह रंजीत सिंह , शिवम खत्री शाखा कार्यवाह , साहिल मोंगरे मुख्य शिक्षक , ओमप्रकाश अग्रवाल , दिनेश साहू , शिव खैरवार , धर्मेंद्र सोनी , अमित सेन , रम्मू द्विवेदी , मथुरा मिश्रा , रुद्र खैरवार , शिवांस खैरवार , विद्यालय प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी एवं विद्यालय के सभी आचार्यगण व अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget