कुए में गिरे चार जंगली सुअर , एक की मौत तीन को सुरक्षित बचाया गया publicpravakta.com


कुए में गिरे चार जंगली सुअर,एक की मौत तीन को सुरक्षित बचाया गया


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  थाना एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुलहरा गांव के बगीचा में विगत रात विचरण कर रहे चार जंगली सूअर एक किसान के खेत में स्थित कुआं में गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों की मदद से जीवित तीन जंगली सुअरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया जो बाहर निकलते ही जंगल की ओर रवाना हो गए वहीं मृत जंगली सूअर का पंचनामा एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुलहरा गांव के निवासी एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी रामसेवक पटेल को रामदास बुनकर के पुत्र द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई थी बगीचा में स्थित उनके खेत के कच्चे कुआं में विगत रात चार जंगली सूअर गिर गए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई वही तीन पानी में तैर रहे हैं की जानकारी श्री पटेल द्वारा वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह,परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर श्री सोनवानी,वनरक्षक राजीव कुमार पटेल को दिए जाने पर वन विभाग की अधिकारी/कर्मचारी स्थल पर पहुंचकर कुआं के पानी के अंदर जीवित स्थिति में तैर रहे तीन जंगली सुअरों को रस्सी एवं अन्य माध्यमों से ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया जो कुआं से बाहर निकलते ही जंगल की ओर चले गए वही एक जंगली सूअर जो मृत स्थिति में कुआं के अंदर पानी में उतरा रहा था को सुरक्षित बाहर निकालते हुए पंचनामा तैयार कर पशु चिकित्सक से पी,एम,कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget