अज्ञात कारणों से युवक ने घर में लगाई फांसी publicpravakta.com


अज्ञात कारणों से युवक ने घर में लगाई फांसी


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-   कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दमना गांव में विगत शाम 36 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है वहीं बुधवार की सुबह जिला अस्पताल अनूपपुर के डॉक्टर टीम द्वारा मृतक के शव का पी,एम,किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 पीडब्ल्यूडी के पीछे अनूपपुर निवासी गंगाराम पटेल ने कोतवाली पुलिस अनूपपुर को इस आशय की सूचना दी कि उनका 36 वर्षीय बड़ा भाई बिहारीलाल पटेल पिता गिरधारी पटेल जो दमना गांव के कोयलारीटोला में खेत में बने घर में पत्नी तथा दो बच्चों के साथ निवास करता है तथा सब्जी का व्यवसाय करता है मंगलवार की शाम जब वह घर में अकेले था तभी अज्ञात कारण से घर में फांसी लगाकर मृत हो गया है जिसे उसकी पत्नी के द्वारा फांसी की रस्सी काटकर जमीन में लेटा कर सभी को सूचना दी है घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर के उपनिरीक्षक संजय खालखो,सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने देर रात घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक बिहारीलाल पटेल के शव का पंचनामा कर देर रात होने पर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के पी,एम,कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाया वहीं बुधवार की सुबह जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है,

प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली कि मृतक मंगलवार को प्रत्येक दिन की तरह अपने खेत से सब्जी लेकर अनूपपुर सब्जी मंडी आया रहा जो सब्जी बेचने बाद दोपहर में घर जाने बाद नित्य क्रिया कर सोया रहा है वही पत्नी पूजा पटेल साम को पुत्री एवं पुत्र को ट्यूशन पढ़ने के लिए पड़ोस के एक घर में छोड़ने गई रही जिसके घर लौटने पर उसने पति बिहारीलाल पटेल को घर के अंदर पाइप में रस्सी बांधकर लटकते हुए देखने पर रस्सी काट कर जमीन में लेटाने बाद पड़ोसियों एवं परिजनों को जानकारी दी मृतक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget