बैल के हमले से बृद्ध घायल,जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- ग्राम पंचायत रक्सा के धनकुटा गांव में रविवार की सुबह घर के गौशाला में पालतू मवेशी बैल को बांध रहे 60 वर्षीय बृद्ध बैल के हमले से घायल हो गया जिसे परिजनो द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है जहां वृद्ध का उपचार चल रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसचौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा के वार्ड क्रमांक 19 धनकुटा गांव में रविवार की सुबह साठ वर्षीय वृद्ध बिसाहूलाल पिता भारत केवट घर के गौशाला में अपने पालतू मवेशियों को बांध रहा था इसी दौरान बैल ने हमला कर दिया जिससे वृद्ध के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगने पर उपचार हेतु परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कार भर्ती कराया है जहां वृद्ध का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।