पीएम जनमन के तहत आदर्श ग्राम केल्हौरी में आयोजित हुआ जनजागरूकता शिविर publicpravakta.com


पीएम जनमन के तहत आदर्श ग्राम केल्हौरी में आयोजित हुआ जनजागरूकता शिविर


कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने शिविर में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश


अनूपपुर :-  विशेष पिछड़ी जनजाति के कल्याण की दिशा में दूरदर्शी पहल के तहत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत जनजागरूकता गतिविधि के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के आदर्श जन-मन ग्राम केल्हौरी के पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सरपंच केल्हौरी श्री रामपाल सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, क्षेत्र संयोजक श्री एस.के. बाजपेयी, जनपद पंचायत सीईओ श्री बी.एम. मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती फानुस जमाल, प्रधानाध्‍यापक श्री अनिल सिंह, सचिव श्री संजय सिंह परिहार सहित सर्व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में हितग्राही व ग्रामवासी उपस्थित थे। 


शिविर में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली व जिला पंचायत सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आम जनों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। शिविर स्थल पर लगाए गए कैम्प में राजस्व, जनजातीय कार्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, कृषि, महिला बाल विकास विभाग आदि के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा कैम्प में आधार कार्ड अपडेशन का कार्य तथा खसरे का ई-केवाईसी कार्य किया गया। खाद्य विभाग द्वारा पात्रता पर्ची तथा उज्ज्वला योजना से संबंधित आवेदन ग्राह्य किए गए।  


कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन तथा ई-केवाईसी कैम्प का लिया जायजा

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली व जिला पंचायत सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्राम पंचायत केल्हौरी में आयोजित पीएम जन-मन फेस 2 के अंतर्गत आयोजित शिविर में लगाए गए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य तथा आधार अपडेशन व ई-केवाईसी कार्य का जायजा लिया तथा मौके पर कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget