परासी गौशाला की स्थिति बदहाल, जिम्मेदारों ने फेरी आंखे publicpravakta.com


परासी गौशाला की स्थिति बदहाल, जिम्मेदारों ने फेरी आंखे


जमुना कोतमा :- जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परासी में गौशाला बने एक से दो साल में ही भूसा गोदाम से लेकर गाय के रहने तक की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है,गाय बाउंड्री के अंदर कीचड़ में रहने को   मजबूर है । यहाँ पर गायो के लिए की जा रही व्यवस्था केवल कागजों में सिमट कर रह गई है ? और उच्च अधिकारीयों के आखों में धूल झोककर लाखो रुपए जानवरो को खाने पीने के नाम पर बिल लगाकर भुगतान  करा लिया जाता है ? जबकि जमीनी हकीकत  कुछ और ही बया कर रही है ।  परासी गौशाला में बन्द सभी गायो की स्थिति गायो का शरीर बया कर रहा है । गाय को ना ही खाने को चारा मिला और न ही पीने को पानी ? 


गायो की बदहाली पंचायत एव गौशाला संचालक तक नही पहुच पा रही है । परासी गौशाला में बंद सभी गाय लावारिस की तरह पड़ी है इसी प्रकार की अव्यवस्था रही तो सभी गाय भुख - प्यास से तड़प तड़प कर मर जायेगी


  ग्राम परासी में संचालित गौशाला के संचालन शारदा स्वा सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है । लेकिन ऐसा लगता है कि गायो के लिए आए भूसे और चारे के बजट से वह केवल अपना ही पेट पालने लग गई है ?  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget