हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से समपन्न
अनूपपुर :- सावन मास पर जहां सभी मंदिरों एवं शिवालय मे पूजा अर्चना की भीड़ लगी रहती है ऐसे सावन माह के शुभ अवसर पर नगर की महिलाओं द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा कर , इसी श्रावण मास में खुशी के मौके पर सावन महोत्सव कार्यक्रम का वृहद आयोजन होटल धनश्री पैलेस अनूपपुर में किया गया, कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं का स्वागत तिलक एवं बेंदी लगाकर किया गया, उपस्थित अतिथियों में सासु माँ के पवित्र रिश्ते मे बंधी हुई सभी वरिष्ठ महिलाओं ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर एवं भगवान की पूजन कर पुष्प अर्पण करने के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया उन सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया, कार्यक्रम की संयोजिका, आयोजिका अन्नपूर्णा शर्मा एवं सहयोगी पूजा खण्डेलवाल द्वारा कार्यक्रम की तैयारी लगभग एक माह से कर रही थी, जिसमे नगर के लगभग सैकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वागत उदबोधन लायंस अध्यक्ष सरला भदौरिया जी के द्वारा किया गया गीत संगीत के द्वारा सभी महिलाओं ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे शालू अग्रवाल ,पल्लवी अग्रवाल , खुशबू अग्रवाल ,नीतू खेमका , ज्योति नंदा ,संगीता अग्रवाल , स्वाति गुप्ता ने मिलकर कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी इसके पश्चात पर्यावरण को बढ़ावा देते हुवे सभी महिलाओं ने घर घर एक पेड़ लगाने का आव्हान को स्वीकार करते हुवे सावन महोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मधुर संगीत के आकर्षण के साथ अलका जायसवाल ,नीलम गुप्ता ,अरुणा साहू ,अंकिता पाल ,आराधना वर्मा स्मिता गुप्ता ,सरस्वती ताम्रकार ,दीपा जायसवाल , पूनम खरे , सुनीता मिश्रा ,ऋचा नामदेव ,दीप्ति गुप्ता लक्ष्मी खेड़िया ,मीना सिंह ने सामूहिक प्रस्तुति दी कार्यक्रम में सावन में हरियाली एवं भगवान शंकर जी स्तुति के साथ लोकगीत ,नृत्य की प्रस्तुति में अधिकांश महिलाओ ने , कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सरिता खेमका ,रंजीता तोमर ,सोनल सिन्हा ,जूही गुप्ता ,स्वेता सोनी ,अंशुल तिवारी , ममता गुप्ता ,,सिम्मी जायसवाल ,गीत शिवहरे ,रति गुप्ता ,श्वेता नामदेव ,सुरेखा गुप्ता ,भारती शिवहरे , पूनम गुप्ता ,पूनम पाण्डेय , के नृत्य पर सभी मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया ग्रुप गेम्स ग्रुप् अंताक्षरी , लकी ड्रा कूपन का भी मनोरंजक कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सभी महिलओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व रैम्प वाक पर भी संगीत पर थिरकते हुए उम्र कोई मायने नही रखती दिखाकर हर उम्र की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम मे उपस्थित सहभागियों ने शानदार कार्यक्रम की निरुपमा पटेल ,नीरा गुप्ता, आशा जगवानी ,सरोज बियानी ,जयश्री बियानी, रेखा गुप्ता, निल्पी बघेल, लक्ष्मी गुप्ता ,अर्चना अग्रवाल ने बधाई दी एवं नगर में महिलाओं के ऐसा सुंदर कार्यक्रम करने की काफी सराहना कि कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अन्नपूर्णा शर्मा एवं धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन पूजा खण्डेलवाल के द्वारा दिया गया