बदरा में डाक चौपाल का आयोजन publicpravakta.com

 


बदरा में डाक चौपाल का आयोजन


जमुना कोतमा :-  गत दिनांक को बदरा कालरी शाखा डाकघर के ग्राम पंचायत में डाक चौपाल का आयोजन किया गया   डाक चौपाल में ग्राम पंचायत बदरा कालरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा कालरी, जनपद पंचायत कोतमा , आगनवाड़ी केंद्र बदरा कालरी , पत्रकार बंधु व संतोष चौरसिया जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश क्षेत्रीय पत्रकार संघ अनूपपुर तथा एम जनता उपस्थित हुए भारतीय डाक विभाग से  आर के तिवारी  अधीक्षक डाकघर शहडोल संभाग  रजनीकांत त्रिपाठी  वरिष्ठ शाखा प्रबंधक IPPB शाखा शहडोल  उपस्थित हुए  आर आर पटेल उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर अनूपपुर उक्त डाक चौपाल में डाक के विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और सभी ने ग्रामीण जनों को बताया कि डाक विभाग भारत सरकार स्वयं संचालित करता है और जब तक भारत सरकार है आपका पैसा सुरक्षित है जबकि अन्य बैंकों में ऐसा नहीं है आप सभी लोग डाक विभाग में खाता खुलवाए और अन्य सभी योजनाओं का लाभ लें इसमें अन्य बैंकों से अधिक लाभ है क्योंकि जो लोग एजेंट रखते हैं वह एजेंट का कमीशन अलग चला जाता है लेकिन यहां पर कोई एजेंट नहीं है यहां सीधे भारत सरकार आपको फायदा दिलाता है और किस तरह से पैसा एकत्र करके जमा करें इस बारे में भी बताया गया इसके साथ अन्य कई योजनाओं के पंपलेट भी बांटे गए जिसको ग्रामीणों ने गंभीरता से सुना और इन योजनाओं का लाभ उठाने का मन बनाया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित डाक विभाग में कई योजनाओं के बारे में भी बताया गया इस दौरान स्थानीय डाक कर्मचारी जिन्हें डाकिया कहा जाता है वह भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget