राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की मनाई गई 386 वीं जयंती
रैली में तलवार लेकर युवक बनाते रहे रील, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
अनूपपुर :- हिंदुस्तान के वीर योद्धा औरंगजेब के इस्लामीकरण के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाले राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 386वीं जयंती 13 अगस्त को अनूपपुर जिला मुख्यालय मे धूमधाम से भव्य बाइक रैली निकाल कर मनाई गई, रैली में शामिल कुछ युवा रैली में तलवार लेकर चलते हुए रील बनाने में व्यस्त दिखे रैली में पुलिस के जवानो की ड्यूटी भी लगाई गई थी जिनकी मौजूदगी में युवक तलवार लेकर रील बनाते रहे और डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी और कार्यक्रम के आयोजक मूक दर्शक बने रहे ।
जिले व कोतवाली पुलिस के जिम्मेदारों को आयोजक और डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही पर उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए । अब देखते है कि उक्त मामले में किसी की जिम्मेदारी तय होती है या सभी को अभयदान मिलता है ?
शहीद शोभनाथ राठौर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर हुई कार्यक्रम की शुरुवात
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा के अनुसार राठौर समाज के वीर, नक्सलियों के विरुद्ध लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीद शोभनाथ के ग्राम बर्री स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया, जहां समाज के वरिष्ठजन माधव राठौर, रजन राठौर , एड सीताराम राठौर एड हीरालाल राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष एड रामखेलावन राठौर,छबीलाल राठौर , लखनलाल राठौर , हेतराम राठौर,बीर सिंह, राजेंद्र राठौर ,सियाराम राठौर एवम शहीद के परिवार से लोग उपस्थित रहे, बाइक रैली प्रारंभ कर अनूपपुर नगर भ्रमण पश्चात हर्री फाटक में कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
कार्यक्रम में आसपास के गांव हर्रि, बर्री, भगतबांध, सेंदुरी, मौहरी, पसला, खांडा, रामपुर, पटोरा, बस्ती, बैरिबांध, बेला, टांकी आदि के सैकड़ों युवा शामिल हुए, जिनमे प्रमुख रूप से भास्कर राठौर, प्रकाश राठौर, अजय राठौर, प्रभात राठौर,शुभम राठौर, शिवा, दिवाकर, देवेंद्र, अतुल, अश्वनी राठौर, मनोज, जगन्नाथ, ओम प्रकाश राठौर, गोलू, करण, अर्जुन, सचिन, गणेश, आकाश, राहुल सिंह, दीपक, शैलेंद्र, संजू, विजय राठौर, रामनाथ, दशरथ, तेजबहादुर, कृष्णपाल, राजाराम, हरी, संतोष, ललन, रवि, प्रदीप, अंकित, दिव्यांश, धर्मेंद्र, हेमंत, राजेश डीजे, सुरेंद्र, तिलकधारी, तीरथ, सूरज, अजीत, हिरेंद्र, राजन, जयदीप, वीर, कैलाश, समीर आदि थे। ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा दुर्गादास जी ने धर्म की रक्षा के लिए इस राष्ट्र को जीवन अर्पित किया है और वर्तमान में बांग्लादेश में राजनैतिक अस्थिरता के चलते हिंदुओ के ऊपर जो उत्पीड़न हो रहा वैसा भविष्य में भारत के हिंदुओ के साथ न हो, इसलिए अभी से हिंदुस्तान को हिंदुराष्ट्र बनाने की मांग करते हैं ये इस रैली का प्रमुख उद्देश्य है।
ग्राम बस्ती में राठौर समाज के अगुवाई में सभी लोग उपस्थित होकर वीर दुर्गादासजी का जयंती मनाए, जिसमे उपेंद्र सिंह, जानकी राठौर, लालदास राठौर, भुधर राठौर, सुबेललाल राठौर अध्यक्ष विजय राठौर आदि उपस्थित थे।