गोवंश को औचक दुर्घटना से बचाने शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ता पहना रहे रेडियम बेल्ट
अनूपपुर :- सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर मनुष्यों के साथ गोवंश के लिए भी एक नई तरकीब निकलते हुए गोवंश को रात के अंधेरे के दौरान औचक दुर्घटना से बचाने शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर शहर में मवेशियों को 150 से अधिक रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाकर मानवता का अनोखा परिचय दिया है।
इस बेल्ट पर अंधेरे में लाइट पड़ते ही यह चमकने लगेगी और दुर्घटना होने का खतरा काफी हद तक कम हो सकेगा । शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर अनूपपुर शहर के निराश्रित,उपेक्षित गौवंश को रात्रि में दुर्घटना होने से बचाने एवं उस दुर्घटना से वाहन चालकों का जीवन बचाने के उद्देश्य से रेडियम सुरक्षा बेल्ट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर के अध्यक्ष ने बताया कि शिव मारुति युवा संगठन द्वारा शहर की निराश्रित गौवंश के लिए आम जन के सहयोग से सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं।ताकि गौवंश के साथ-साथ जनहानि को भी रोका जा सके।इस दौरान संगठन के सदस्यों की टीम शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर रेडियम बेल्ट लगा रही है।