नागपंचमी के अवसर पर किसी भी तरह के सांपों का प्रदर्शन पूर्णत प्रतिबंधित
अनूपपुर :- 9 अगस्त को नागपंचमी के अवसर पर किसी भी तरह के सांपों का प्रदर्शन पूर्णत प्रतिबंधित है यदि आप किसी को कोई सपेरा ग्रामीण अंचलों में सांपों का प्रदर्शन करते हुए दिखता है तो 100 डायल पुलिस,वनविभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों या हम सर्पप्रहरियों को अनिवार्य रूप से सूचित करने का कष्ट करेंगे।
शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक/सर्पप्रहरी
अनूपपुर
मोबाइल 9425889873 छोटेलाल यादव
सर्पप्रहरी अनूपपुर
मोबाइल नंबर 9009142848