कोतवाली में पदस्थ एएसआई की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत युवक ने एएसआई पर गाली गलौज के साथ ही झूठे मामले में फसाने की धमकी देने का लगाया आरोप publicpravakta.com


कोतवाली में पदस्थ एएसआई की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत


युवक ने एएसआई पर गाली गलौज के साथ ही झूठे मामले में फसाने की धमकी देने का लगाया आरोप


अनूपपुर :-  जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान के द्वारा एक दिन पूर्व ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु बैठक की गई थी,जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध धंधों एवं आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सख्त हिदायत दी गई।साथ ही थाना क्षेत्रों में  गुंडा सूची में शामिल अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर नजर रखने के साथ ही उचित कार्यवाही की बात कही गई।किंतु जब पुलिस विभाग के ही अधिकारी या कर्मचारी आम जनता के साथ गुंडागर्दी पर उतारू होगे तो क्या ऐसी स्थिति में उन्हें भी गुंडा सूची में शामिल कर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही की जाएगी या फिर ये सारे नियम कायदे सिर्फ आम लोगों तक ही सीमित होगे....?


               इसी तरह एक मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायतकर्ता ओमकार यादव उर्फ सोनू पिता रामखेलावन यादव निवासी ग्राम-मौहरी तहसील थाना व जिला-अनूपपुर ने लिखित में करते हुए बताया कि वह राय फिलिंग सेंटर में सहायक मैनेजर के पद पर कार्य करता है,दिनांक 21.08.2024 को नोजलमैन कम होने कारण तेल लेने वाले व्यक्तियों की भीड़ ज्यादा देखकर मैं स्वयं खड़े होकर नोजलमैन के साथ तेल देने व सहयोग करने का काम कर रहा था।तभी लगभग 04:30 बजे शाम को पुलिस थाना अनूपपुर में पदस्थ एएसआई रामनारायण तिवारी अपनी पल्सर मोटरसाईकिल पर आये, और जब मेरे द्वारा अन्य ग्राहको को तेल दिया जा रहा था,उसी वक्त वह मुझे मां बहन की गंदी-गंदी गालिया देते हुए बोले कि क्यों रे तू हंस क्यों रहा है,जिस पर मेरे द्वारा गाली गलौज का कारण पूछे जाने के उपरांत ही ए एसआई रामनारायण तिवारी द्वारा अपनी कमर में रखी पिस्तौल में हाथ लगा निकालने का प्रयास करने लगे,तथा पुनः मां बहन की गाली देते हुए बोले कि तू बड़ा गुण्डा बनता है,मुझसे पूछे कि तेरा मालिक कौन है,उसको भी ठीक करता हूं।साथ ही धमकी भरे लहजे में रामनारायण तिवारी द्वारा मेरे साथ मारपीट करने के साथ ही किसी झूठे मामले में फंसा देने की बात कही गई।उस वक्त राय पेट्रोल पम्प में काम करने वाले कर्मचारी बिलेश्वर पटेल,धर्मेन्द्र यादव व अन्य कई लोग भीड लगी थी,जिन्होंने घटना को देखा है।साथ ही मेरे द्वारा बार-बार तिवारी जी से निवेदन किया गया कि श्रीमान जी आप मुझे गाली क्यों दे रहे है,परन्तु वह नहीं माने और मुझे लगातार सार्वजनिक स्थान पर गंदी-गंदी गाली देते रहे,जो सुनने में बहुत बुरी लग रही थी।

  शिकायतकर्ता के अनुसार और एएसआई रामनारायण तिवारी पुलिस की वर्दी मे होने के उसके बावजूद भी मुझे गरीब जानकर मेरे साथ गुण्डागर्दी और उपरोक्तानुसार आपराधिक कृत्य कर रहे थे। जिसकी जानकारी मैंने अपने राय पेट्रोल पम्प में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को दिया व मैनेजर को भी बताया।घटना के कुछ देर बाद घटना के संबंध में सूचना थाना प्रभारी अरविंद जैन को देने पर उनके द्वारा कहा गया कि थाने आकर बताओं मै अभी किसी काम में व्यस्थ हूं।जिसके बाद मैं शाम लगभग 07:00 बजे थाना पहुंचा,जहा थाना प्रभारी किसी अन्य काम से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी।

                        वही शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत में बताया है कि उक्त घटना के बाद मैं आर एन तिवारी के आपराधिक कृत्य से बहुत डर गया हूं।मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई न कोई मामला मेरे उपर फर्जी बनाकर मुझे फंसाया जा सकता है,अतः निवेदन है कि ए० एसआई रामनारायण तिवारी के विरुद्ध उपरोक्तानुसार आवेदक के साथ अपराध कारित करने के विरुद्ध मामला दर्ज किया जावे और मेरी रक्षा की जावे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget