साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अनूपपुर के द्वारा आभार, स्नेह मिलन एवं पुरस्कार वितरण तथा विदाई समारोह सम्पन्न
अनूपपुर :- अर्बन बैंक डेलीगेट चुनाव 2024 में रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के नेता कमर्शियल विभाग से जयंतो दासगुप्ता एवं इंजीनियरिंग विभाग से सिराज अहमद मंसूरी की जीत एवं कमर्शियल विभाग युटीएस सिस्टम लागू करने में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनूपपुर स्टाफ को पुरस्कार समारोह,एवं स्वप्नशील भाई व नेहा गुज़र के बिलासपुर स्थानांतरण पर विदाई अभिनंदन समारोह के संयुक्त कार्यक्रम जयंतो दासगुप्ता एवं साथियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर एम.पी.शर्मा , नवभारत अनूपपुर जिला ब्यूरो चीफ चैतन्य मिश्रा, सीटीआई अनूपपुर संदीप कुमार ततवाती जी, सीआई शहडोल वी पी तिवारी, सीएस कमर्शियल पेन्ड्रारोड़ श्रीमती उमा थामस , के अतिथि में शानदार समारोह संपन्न हुआ
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव ने कहा मजदूर कांग्रेस के नेता जयंतो दासगुप्ता एवं सिराज मंसूरी की जीत रेल कर्मचारियों की जीत है बिलासपुर जोन में मजदूर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा डेलीगेट जीत कर रेल कर्मचारियों में अपनी पकड़ साबित किया है, अनूपपुर के कमर्शियल स्टाफ को युटीएस नव प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी रेलवे कर्मचारियों को बधाई दी, समारोह को मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया जिनमें प्रमुख थे :- वरीष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा, सीटीआई अनूपपुर संदीप कुमार ततवाती, सी आई शहडोल वी पी तिवारी, सी एस कमर्शियल पेन्ड्रारोड़ श्रीमती उमा थामस समरोह सी आई सी क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से रेल कर्मचारियों की उपस्थिति रही