अमरकंटक संत मंडल ने बंगलादेश में हिंदूओं की हत्या पर जताया आक्रोश publicpracakta.com


अमरकंटक संत मंडल ने बंगलादेश में हिंदूओं की हत्या पर जताया आक्रोश


 श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के संत मंडल ने आज कल्याण सेवा आश्रम के पुस्तकालय में एक तात्कालिक बैठक आहूत की गई जिसमें बंगलादेश में तोडे जा रहे हिंदुओं के मंदिर एवं हो रहे हिन्दूओं की हत्या पर चिंता जताई एवं आक्रोश व्यक्त किया । अमरकंटक के संत मंडल समिति ने तय किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमें बंगलादेश के हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें । केन्द्र सरकार से ऐसा निवेदन किया जाएगा की जिन मंदिरो से सेवा और सामाज कल्याण कि प्रार्थना कि जाती है , उन मंदिरों पर ऐसा कृत्य निंदनीय है । संत समाज और यह समस्त सनातन धर्म संस्कृति को मानने वाले हिन्दूओं की आस्था पर प्रहार है । बंगलादेश की स्थिति भयावह है वहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है ऐसे में सरकार उन्हें CAA के आधार पर नागरिकता प्रदान करें ।

दुसरे विषयो पर चर्चा करते हुए अमरकंटक क्षेत्र में संत के भेष में कुछ लोग बनावटी भेष बनाकर जो बाहरी बहरूपिए यहां बढ़ रहे हैं उनकी पहचान कर उन पर प्रशासन ध्यान दें और उनकी पहचान सुनिश्चित हो । अमरकंटक हिन्दू सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण स्थान है , यहां पर कुछ समय से हिन्दू विरोधी गतिविधियां भी बढ़ रही है । उन‌ पर प्रशासन का ध्यान केन्द्रित करना हम सभी का दायित्व है । आगे संगठन के विस्तार तथा आगामी धार्मिक कार्यक्रम के लिए योजना तैयार कि गयी । स्वामी हिमांद्री मुनि ने संत मंडल की चर्चा करते हुए कहा की देश में पहले गुरुकुल में रह कर शिक्षा ग्रहण किया जाता था जिसमे अनेक विषयों पर शिक्षा दी जाती थी जिससे सभी विषयों का ज्ञान प्राप्त होता था । गुरुकुल पद्धति धीरे धीरे समाप्त होती गई और हम पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ते चले गए । आज वर्तमान में जब तक शिक्षा गुरुकुल की तरह नहीं दी जावेगी तब तक सनातन हिंदू धर्म की शिक्षा का ज्ञान पाने में समय लगेगा साथ ही और भी बहुत सी बाते उन्होंने कहा । समाज को अच्छे रास्तो में ले जाने के लिए देश में पुनः गुरुकुल शिक्षा जैसी व्यवस्था पर जोर देना पड़ेगा ।

बेठक में सभी आश्रम के संत एवं महंत तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से श्रीमहंत राम भूषण दास जी महाराज शांति कुटी (अध्यक्ष संत मंडल ) , स्वामी नर्मदानंद गिरी महाराज (गीता स्वाध्याय मंदिर ) , स्वामी हिमाद्रि मुनि जी ( कल्याण सेवा आश्रम) , स्वामी लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम  ( संयोजक संत मंडल) , स्वामी महेश चैतन्य जी तुरी आश्रम ( उपाध्यक्ष संत मंडल) , स्वामी धर्मानंद जी महाराज कल्याण आश्रम (कोषाध्यक्ष संत मंडल) , स्वामी नागा बाबा ( मृत्युंजय आश्रम), स्वामी रेवा शंकर पूरी, राम नरेश शास्त्री (मार्कण्डेय आश्रम) , स्वामी प्रेमदास जी , श्री उपाध्याय जी (फलहारी आश्रम) , प्रवीण ब्रह्मचारी (वैदिक लाइफ फाऊंडेशन) , गौतम ठाकुर (मृत्युंजय आश्रम) , मोहत नंदन जी , संत रौशनदास जी महाराज (फलहारी आश्रम) , श्रवण उपाध्याय ( मिडिया प्रभारी संत मंडल) , उमाशंकर पांडेय (मिडिया प्रभारी संत मंडल), दिनेश साहू (समन्वयक संत मंडल)

शिव खैरवार (सह समन्वयक संत मंडल) आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget