पिहरी खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार, जिला अस्पताल चल रहा इलाज publicpravakta.com

 


पिहरी खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार, जिला अस्पताल चल रहा इलाज



अनूपपुर :- जिला मुख्यालय के वार्ड़ न. 13 पुरानी बस्ती में रात को खाने में पिहरी (मसरूम) खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए है। जिनमे तीन महिला संगीता रौतेल, निर्मला दहायत एवं सोमवती कोल दो पुरुष राजा दहायत, सत्यम रौतेल एवं दो बच्चे आयुष रौतेल उम्र 8 वर्ष एवं दिव्यांशी रौतेल उम्र 1 साल 6 माह हुए फुट प्वाइजनिंग के शिकार रात में लगभग 2 बजे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु पूरा परिवार आया जिसे अस्पताल में उपस्थित ड्यूटी डॉक्टर प्रदीप कोरी ने तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए भर्ती कर इलाज शुरु किया।  फिलहाल सभी  की स्थिति अभी ठीक नही बताई जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget