ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के 55 वे प्राकट्योत्सव पर भक्तों में उत्साह - श्रीधर शर्माpublicpravakta.com


ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के 55 वे प्राकट्योत्सव पर भक्तों में उत्साह - श्रीधर शर्मा


प्राकट्योत्सव अवसर पर दिल्ली में चल रहा है शंकरचार्य जी का चातुर्मास


अमरकंटक :- अनंत श्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम (हिमालय) ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के 55 वे अवतरण दिवस को लेकर समस्त सनातन प्रेमियों और भक्तों में उत्साह व्याप्त है और सभी को इस पावन अवसर का बेसब्री से इंतजार है। मां नर्मदा की पावन धरती अमरकंटक से परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती '1008' जी महाराज का 55 वाॅ प्राकट्योत्सव आगामी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य बनने के बाद यह आपका यह द्वितीय जन्मोत्सव है और इस शुभ अवसर पर पूरे देश - विदेश के शिष्यों एवं भक्तों में उत्साह व्याप्त है। काशी सहित देश - विदेश के 1008 स्थानों पर पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी महाराज का 55 वाॅ प्राकट्योत्सव उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। वेद मन्त्रों के साथ वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा स्वागत उत्सव होगा। इसके बाद श्रीगणेश पूजनोत्सव, मोदकार्चन पूज्यपाद शङ्कराचार्य जी द्वारा किया जाएगा। तदुपरांत श्रीसूर्यपूजनोत्सव जन्मदिन विधि, दीपदान, छायादान, रुद्राभिषेक 21 पण्डितों द्वारा, वृद्धाश्रम के सदस्यों को वस्त्र व छाता वितरण इत्यादि पूज्यपाद शंकराचार्य जी के द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में स्वामी जी का चातुर्मास दिल्ली में चल रहा है, जहां धीरे धीरे श्री गुरूदेव की एक झलक पाने के लिए भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है और हजारों भक्तो की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget