3 लाख की अवैध शराब व कार जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर :- 25 अगस्त को कोतवाली और फुनगा चौकी की पुलिस ने कबाड़ के गोडाउन पर कारवाई कर 80 लाख का कबाड़ व फुनगा चौकी पुलिस ने कबाड़ लदा मालवाहक वाहन जब्त किया, वहीं 26अगस्त को जैतहरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ करवाई कर 3 लाख की अवैध देसी और अग्रेंजी शराब जब्त की है। बताया जाता है कि जैतहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम यह करवाई की है। यहां लग्जरी कार में अवैध शराब के परिवहन करने के दौरान 245 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है । एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 6 निवासी हरीश पिता तीरथ दीवानी उम्र 54 वर्ष जैतहरी शराब दुकान से लग्जरी कार में चालक अभिषेक पिता संतोष कुशवाहा उम्र 24 वर्ष के साथ शराब को अपने घर वार्ड क्रमांक 6 लेकर जा रहा है । इसी दौरान जैतहरी पुलिस ने एक टीम गठित कर दबिश दी तो मौके से 245 लीटर शराब कीमत लगभग 3 लाख एवं कार जप्त किया लग्जरी कार की कीमत लगभग 18 लाख कुल कीमत 21 लाख को जप्त करते हुए आबकारी एक्ट 34(2 )के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू किया है । पुलिस ने जैतहरी शराब दुकान संचालक के विरुद्ध भी मामला दर्ज करने की बात कही है ।