शिव मारुति युवा संगठन के द्वारा फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर सामूहिक रूप से लिया गया सुरक्षा का संकल्प
अनूपपुर :- शनिवार को शिव मारुति युवा संगठन अनूपपुर द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन की मुहिम के तहत *सांसे हो रही है कम आओ मिलकर पेड़ लगाए हम* की थीम पर मुक्तिधाम में पीपल,बरगद,आम,अमरूद,कला शीशम,कुंभी, गरुण, हर्रा,भेलमा,आंवला,शमी,नीम, कंजी,अशोक, कैमा,सोन पाठा,जामुन,निबू इत्यादि के 101पौधे लगाए गए हैं ,पौधों की सुरक्षा के लिए ग्रीन नेट के ट्री गार्ड की व्यवस्था बनाई गई है साथ ही उनके पेड़ बनने तक उनकी देखरेख का संकल्प लिया गया।। लगातार विकास के नाम पर लगातार पेड़ो की कटाई चल रही है हालात ये है कि इस वर्ष तापमान की वृद्धि में अब तक के पूर्व के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हम इन पेड़ों की कटाई को रोक तो नही सकते लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर वातावरण को रहने लायक बना सकते है। शिव मारुति युवा संगठन के इस मुहिम जन जागरूकता लाते हुए अनूपपुर जिले को ग्रीन इंडिया ग्रीन अनूपपुर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत है। और अपने आस पास भी ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर इस नेक कार्य को अपनाने की अपील भी किए। इस अवसर पर शिव मारूति युवा संगठन के युवा कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली।