अज्ञात युवक का शव पुलिस ने किया बरामद,सर्प काटने से अबोध बालक की मौत publicpravakta.com


अज्ञात युवक  का मृत शव पुलिस ने किया बरामद,सर्प काटने से अबोध बालक की मौत


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  अग्रवाल/मंगलवार की देर शाम अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय के मुख्य गेट के पास एक अज्ञात युवक का शव नागरिकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बरामद किया अज्ञात युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है यह युवक मानसिक रूप से विक्क्षिप्त स्थिति में विगत कुछ दिनों से घूमता,मांगता दिख रहा था पुलिस ने शव की पहचान की प्रत्यासा पर जिला अस्पताल के शव प्रशिक्षण कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित रखाते हुए पहचान किए जाने का प्रयास कर रही है।

 वहीं मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि अमलाई थाना अंतर्गत बटुरा गांव में परिवार के साथ सो जमीन में सो रहा डेढ़ वर्षीय अबोध बालक नितिन वासुदेव पिता गुरु वासुदेव को अज्ञात जहरीला सर्प ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा देर रात उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर ले जाने पर परीक्षण दौरान शिशु विशेषज्ञ ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिसचौकी को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही करते हुए बालक के शव के अंतिम संस्कार है परिजनों को सौपा।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget