युवक ने घर में लगाई फांसी, जारण अज्ञात,पुलिस कर रही जांच
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- देवहरा पुलिसचौकी अंतर्गत भंगहा गांव में एक युवक ने विगत रात घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणो की उपस्थिति में मौका पंचनामा की कार्रवाई कर जिला अस्पताल अनूपपुर में ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,करा कर कार्यवाही प्रारंभ की है,समाचार लिखे जाने तक युवक के आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिसचौकी देवहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया के ग्राम भंगहा निवासी 36 वर्षीय शोभा सिंह पिता रामनाथ सिंह जो गुरुवार की शाम एवं रात को प्रत्येक दिन की तरह गांव में घूम रहा था देर रात मां एवं बच्चों के सो जाने के बाद घर में जाकर कच्चे मकान के अंदर के गोलालकडी में सफेद रंग के दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह होने पर परिजनों द्वारा उसे अलग कमरे में फांसी लगा कर मृत स्थिति में देखे जाने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं पुलिसचौकी देवहरा को घटना की सूचना दिए जाने पर चौकीप्रभारी रंगनाथ मिश्रा,सुउनि पूरन सिंह मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा कर गवाहों से पूछताछ करने बाद पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच की जा रही है। बताया गया कि मृतक की पत्नी विगत एक मांह से मायके में रह रही है वहीं मृतक के तीन बच्चे एवं मां विगत रात घर पर रहे हैं जो खाने-पीने के बाद एक अलग कमरे में प्रत्येक दिन की तरह सो गए रहे हैं मृतक का पिता रिश्तेदारी में अन्य गांव गया रहा है युवक के आत्महत्या करने का कारण प्रारंभिक जांच दौरान स्पष्ट नहीं हो सका है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।