शौच के लिए गई बालिका की ट्रेन से टकराने पर मौत, अनूपपुर जिला है खुले में शौच मुक्त घोसित ?publicpravakta.com


शौच के लिए गई बालिका की ट्रेन से टकराने पर मौत,

अनूपपुर जिला है खुले में शौच मुक्त घोसित ?


अनूपपुर :-  गुरुवार की सुबह चचाई थाना अंतर्गत मेडियारास गांव में 15 वर्षीय बालिका सुबह खुले में शौच के लिए घर से कुछ दूर पर स्थित रेलवे लाइन के पास गई थी जहा ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही बालिका की मौत हो गई,घटना की सूचना पर चचाई पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अनूपपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र को यानी कि पूरे अनूपपुर जिले को जिला प्रशासन द्वारा कुछ वर्ष पूर्व खुले में शौच मुक्त घोसित किया जा चुका है । लेकिन यह घटना जिला प्रसाशन के खुले में शौच मुक्त घोसित जिले की कलई खोल रहा है और जिले के ओ डी एफ सर्टिफिकेट पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है ।

घटना के संबंध में चचाई थाना के सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि मेडियारास गांव में हाई सेकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित रेलवे लाइन में 15 वर्षीय बालिका माही कोरी पिता रामकुमार कोरी जो दिशा मैदान के लिए गई रही की अमलाई से अनूपपुर की ओर जाने वाले अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से स्थल पर ही मृत हो गई है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा एवं अन्य कार्रवाई करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ड्यूटी डॉक्टर से मृत बालिका के शव का पीएम कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच की जा रही है, बालिका केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा दसवीं की छात्रा रही है जो सुबह सो के उठने बाद विद्यालय जाने की तैयारी के पूर्व दिशा मैदान के लिए गई रही है मृत बालिका के पिता एमपीईबी चचाई में ठेकेदारी का कार्य करते हैं जो कुछ वर्ष पूर्व गांव के कच्चे मकान के साथ हाई स्कूल की समीप स्थित भूमि पर पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget