शिव मारुति युवा संगठन ने रामपुर मे कुएं में गिरी गाय का किया रेस्क्यू
अनूपपुर :- कुछ युवाओं में मानवता के कई उदाहरण देखने को मिलते हैं जो की इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं समझते और मानवता को सर्वोपरि मानते हुए अपने धर्म,अपने फर्ज को निभाते हैं।
ऐसा ही वाक्या अनूपपुर जिले से लगभग 17 किलोमीटर दूर देखने को मिला।जहां एक गाय कुएं में गिर गई।जिसकी सूचना मिलते ही शिव मारुति युवा संगठन अनूपपुर ने रामपुर के कुदरी टोला में कुए में गिरी हुए गाय को निकालने के लिए कुँए मे उतर कर रेस्क्यू किया।
बताया गया कि शिव मारुति युवा संगठन अनूपपुर के युवकों द्वारा जो नेक कार्य किया गया उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है।कुएं में गिरी गाय अब पूरी तरह से स्वस्थ है।जिसने भी देखा सभी ने शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। जिन्होंने मानवता को सर्वोपरि मानकर नेक कार्य किया एवं लोगों के सामने अनोखी मिसाल पेश की।