अनूपपुर :- शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार के दौरान 55 वर्षीय वृद्ध की जहरीला सर्प काटने से उपचार दौरान मौत हो गई जिसकी जानकारी पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत मानपुर पोस्ट बेलडोंगरी गांव के 55 वर्षीय वृद्ध ददलू यादव पिता मोलइया यादव जो अपने कच्चे मकान में शुक्रवार की रात खाना-पीना खाने के बाद जमीन में सो रहे थे तभी रात 11 बजे के लगभग अत्यंत जहरीला करैत प्रजाति के साप ने पीठ में काट लिया जिन्हें उपचार हेतु परिजनों के द्वारा देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम ला कर चिकित्सकों से परीक्षण कराया पीड़ित की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया जहां उपचार दौरान शनीवार की सुबह मृत्यु हो जाने पर डियूटी डॉक्टर की सूचना अनुसार जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करने बाद घटना की सूचना राजेंद्रग्राम थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी।