नौनिहालो को नहीं मिल रही मीनू की थाली.....
जैतहरी :- जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में बच्चों को मीनू के आधार पर कभी भी मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता है। मध्यान्ह भोजन बच्चों को इस तरह परोसा जा रहा है मानो भोजन इन्सान के बच्चों को नहीं बल्कि पशु के बच्चों को परोसा जा रहा हो। उक्त सम्बन्ध में एक बच्चा के अविभावक अरूण कुमार राठौर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 क्योंटर में पहुंच कर मीनू के आधार पर मध्यान्ह भोजन देने के लिए कहां लेकिन अंधाधुंध मुनाफा कमाने का सपना संजोए सोनाचल स्व-सहायता समूह, अविभावक के बातों को अनसुनी कर मनमानी तरीके से मध्यान्ह भोजन के लिए बनी मीनू को दरकिनार कर नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों से उनका थाली भी धुलवाया जा रहा है।
अविभावक अरूण कुमार राठौर का कहना है कि चुनाव के पहले हमारे जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक एवं सांसद हर तरह की सुविधा दिलाएं जाने की वायदा करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद नौनिहालों को मीनू के आधार पर मध्यान्ह भोजन मिलता है कि नहीं झांकने तक नहीं आते है। अविभावक अरुण राठौर का कहना है कि अराजकता सर से ऊपर बहने लगी है और अब हम चुप नहीं बैठेंगे।