केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में मनाया गया शिक्षा सप्ताह"
जमुना कॉलरी :- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शिक्षा सप्ताह उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके पाँचवें दिन 26 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय जामुन कॉलरी में "शिक्षा में तकनीकी का प्रयोग" दिवस मनाया गया । शिक्षण अधिगम में तकनीकी का प्रयोग 'ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम', 'ऑनलाइन शैक्षणिक योजनाएं', तथा केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया' के कार्य जैसे विशेष कार्य ऑनलाइन माध्यम में संपादित किए जा रहे हैं
प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यशाला में बताया कि पी.एम. E-VIDYA प्लेटफार्म जो कि भारत सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा विमोचित किया गया है जिसमें आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यम तथा आकाशवाणी माध्यम से संयोजित किया गया
इसके साथ ही विद्यालय के स्नाकोत्तर कम्प्यूटर शिक्षक श्री वी.के. सोनी तथा कम्प्यूटर सहायक शिक्षक श्री विष्णु प्रसाद ने छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन, SWAYM PORTAL, DIKSHA APP E LEARNING के महत्व से अवगत कराया एवं प्राथमिक कक्षाओं में इंटरैक्टिव बोर्ड द्वारा कक्षा आयोजित कराकर छात्रों के शैक्षणिक सुधार के प्रयास किए गए