अमरकंटक में गुरु पूजन और नर्मदा दर्शन हेतु भक्तो की उमड़ी भारी भीड़ publicpravakta.com


अमरकंटक में गुरु पूजन और नर्मदा दर्शन हेतु भक्तो की उमड़ी भारी भीड़ ।


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक  :-  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी  अमरकंटक में अनेक पर्यटक स्थल और अनेक संतो की कुटिया , आश्रम है । अनेक आश्रमों में आज गुरु पूर्णिमा को लेकर भक्तो की भारी भीड़ उमडी । गुरु पूजा बड़ी ही श्रद्धा , भक्ति और उल्लास के साथ शिष्यों और भक्तो द्वारा प्रातः काल से ही गुरु पूजन प्रारंभ हो गया था । जन्हा ज्यादा भक्तो की संख्या रही वंहा पर सुबह से दोपहर तक गुरु पूजन कार्य चलता रहा । 


अमरकंटक मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली में अनेक जगहों से भक्त , श्रद्धालुजन पहुंच नर्मदा नदी , कुंड में स्नान कर नर्मदा मंदिर दर्शन , पूजन किए । अमरकंटक के अनेक पर्यटक स्थलों का दर्शन कर टूरिस्ट बड़े ही आनंदित हो रहे । अमरकंटक के अनेक आश्रमों में गुरु पूजन बाद दोपहर में भंडारा का प्रसाद ले रहे । जिनमे कल्याण सेवा आश्रम के संत परम तपस्वी वीतराग बाबा कल्याण दास जी महाराज , शांति कुटी आश्रम के संत महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज , परमहंस धारकुंडी आश्रम के संत स्वामी लवलीन महाराज , चक्रतीर्थ के संत सीताराम जु महाराज , मारकंडे आश्रम के आचार्य श्री रामकृष्णानंद जी महाराज , बर्फानी आश्रम के संत महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज आदि संतो के यहां भक्तो की भारी भीड़ रही । इसके अलावा अनेक आश्रमों में भी शिष्य पहुंच गुरुपूजन किए । अमरकंटक में भक्त , श्रद्धालु , पर्यटक भारी संख्या में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पहुंचे । जवाहर नवोदय विद्यालय के सभी बच्चो का भी शांति कुटी में भंडारे का प्रसाद हेतु पहुंचते है । कल्याण आश्रम द्वारा क्षेत्र के निर्धन लोगो को वस्त्र , भोजन वितरण किया जाता है । जिले के एस पी प्रातः अमरकंटक पहुंच और संतो से भेंट , मुलाकात कर नमन किया । इंदिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति सपत्नीक अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा और कई संतो के आश्रम पहुंच संत दर्शन किए । इस मौके पर शासन प्रशासन भी चाक चौबंद नजर बनाए हुए है । अमरकंटक में जिले के एस पी , पुष्पराजगढ़ एसडीएम , तहसीलदार , अमरकंटक पटवारी , थाना प्रभारी सहित अमरकंटक प्राधिकरण के कर्मचारी सभी नजर बनाए हुए है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget