अमरकंटक के शांति कुटी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ पंडित कृष्णकांत शर्मा के मुखारविंद से होगा प्रवाहित publicpravakta.com


अमरकंटक के शांति कुटी में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ पंडित कृष्णकांत शर्मा के मुखारविंद से होगा प्रवाहित


शांतिकुटी से निकाली गई ढोल नगाड़ों के बीच कलश यात्रा,मंदिर पहुंच किए नर्मदा पूजन,श्रीमहंत और आचार्य रहे उपस्थित ।


  श्रवण उपाध्याय


 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में संवत २०८१ ईस्वी सन् २०२४ आषाढ़ कृष्ण अष्टमी तारीख १४ से २० जुलाई दिन रविवार से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज प्रथम दिवस प्रारंभ हुआ । 

मोक्षदायिनी , पापनाशिनी , पुण्य सलिला मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक की पावन धर्मधरा पर अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर पूज्य संत स्वामी श्री रामभुषण दास जी महाराज की पावन सन्निधि में कथावाचक पंडित श्री कृष्णकान्त जी शर्मा (ब्रजवासी) जयपुर राजस्थान के श्रीमुख से आप सभी भक्तगण रोजाना कथा का श्रवण दोपहर ०३ से ०७ बजे शांति कुटी आश्रम के सत्संग हाल में पहुंच श्रीमद् भागवत कथा का लाभ और आनंद प्राप्त कर सकते है । 

सुबह शांति कुटी से रिमझिम बारिश के बीच कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमे ढोल नगाड़ों की धुन पर सभी भक्तगण हर्षोल्लास के साथ जय कारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे । नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मां नर्मदा उद्गम स्थल पहुंच पंडितों द्वारा पूजन और कलश में जल भर कर नर्मदा मंदिर दर्शन बाद सभी ने नर्मदा मंदिर प्रांगण परिक्रमा कर वापस कथा स्थल पहुंच उक्त समस्त धार्मिक अनुष्ठान के आचार्य पंडित शिवम चतुर्वेदी (चेन्नई के आचार्यत्व) में संपन्न कर श्रीमद् भागवत को विराजमान किया गया । 

कथा के मुख्य यजमान बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी श्री दिनेश शुक्ला पत्नि श्रीमती अंजली शुक्ला पावन स्मृति श्री सौरभ शुक्ला एवम् सर्व पितृदेव की कामना से भागवत कथा का श्रवण सपरिवार मां नर्मदा की गोद और श्रीगुरु चरणों में बैठ कथा का लाभ प्राप्त कर रहे । उनके परिवार से बेटे प्रतीक शुक्ला संग श्रीमती मधु शुक्ला , अर्जित शुक्ला , दीपाली मिश्रा , सुधीर मिश्रा , ममता मिश्रा , सूर्यकांत बाजपेयी , श्रीमती अनुभा बाजपेयी , सविता बाजपेयी , सुमन पांडेय आदि मौजूद रहे ।

आषाढ़ शुक्ल एकादशी बुधवार १७ जुलाई को सायं ०७ बजे रामघाट नर्मदा उत्तर तट पर नर्मदा पूजन , दीपदान और महाआरती भी भव्यता के साथ यजमान श्रीमती स्वाति सुरेश पांडेय (चांपा) की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होगा । 

शांति कुटी आश्रम में आषाढ़ शुक्ल द्वादशी १८ जुलाई को ध्वज पूजन बाद ध्वजारोहण संपन्न होगा जिसके मुख्य यजमान रमेश पोद्दार पत्नी श्रीमती सरोज देवी पोद्दार मनेंद्रगढ़ होंगे । 

आषाढ़ शुक्ल गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सतगुरूदेव भगवान का भव्य अभिषेक , पूजन और जय जय सियाराम बाबा साहब की समाधि स्थल मंदिर में गुरु महाराज के प्रिय भक्तों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन बाद सभी भक्त अपने अपने गुरु चरणों की पूजन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे उसके बाद दोपहर १२ बजे नगर भंडारा का आयोजन प्रारंभ कर प्रसाद वितरण होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget