अज्ञात कारणो से एक महिला की मौत तो दूसरी महिला की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई मौत publicpravakta.com


अज्ञात कारणो से एक महिला की मौत तो दूसरी महिला की जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई मौत 


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  गुरुवार के दिन जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार की पूर्व ही दो अलग-अलग घटनाओं में जहरीला पदार्थ सेवन करने एवं अज्ञात कारणो से दो महिलाओं की मौत हो गई जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत खांड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय साधना महरा पति भीमसेन महरा जो गुरुवार की सुबह घर में अपने ससुर एवं परिजनो  को चाय एवं नाश्ता कराने बाद प्रत्येक दिन की तरह मजदूरी का काम करने अनूपपुर नगर की वार्ड क्रमांक एक सामतपुर में मजदूरी करने आई रही तभी अचानक उल्टी होने पर अन्य मजदूर साथियों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया इसी दौरान साधना की मौत हो गई,वही जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत जल्दा-ठूठी गांव निवासी कमलेश पाव की 32 वर्षीय पत्नी रशीदा पाव की अज्ञात कारणो से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पहुंचने पर मौत हो गई दोनों घटनाओं की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर साधना महरा की मौत पर नायब तहसीलदार श्री पटेल की उपस्थिति में परिजनों से चर्चा कर पंचनामा की कार्यवाही की गई वहीं रशीदा पाव के मायके पक्ष के आने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है रसीदा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget