ससुराल पहुचे जीजा पर साले ने किया हमला, थाने में हुई शिकायत
जमुना कोतमा :- अंकित कुमार मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जमुना कॉलोनी में उनके ससुराल में उनके साले द्वारा उन पर हमला किया गया और पिछले चार महीनों से उनकी पत्नी उनसे संपर्क में नहीं थी और अपने बेटे की स्थिति जानने के लिए वे ससुराल पहुंचे थे
अंकित का दावा है कि जब वे ससुराल पहुंचे तो उनके साले ने उन पर हमला किया ससुराल वालों ने मेरी गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया और उन्हें बेरहमी से पीटा गया जिससे उनकी आंख में गंभीर चोट आई है , और उनके साले के द्वारा अपने ससुराल वालों को जो जमुना में ही रहते है को बुलाया गया जो हाकी से मेरे ऊपर हमला करने वाले थे तभी मेरे साथ मौजूद मेरा दोस्त मुझे वहाँ से मुझे बचाकर ले गया ।
घटना के बाद, अंकित ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई उन्होंने बताया कि उनके ससुर नोखे लाल मिश्रा, साले रवि मिश्रा, पवन द्विवेदी और सौरभ द्विवेदी इस हमले में शामिल थे अंकित ने कहा कि वह अपने बेटे को देखना चाहते हैं और इस घटना से बेहद परेशान और डर में हैं
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
अंकित को अब न्याय और सुरक्षा की उम्मीद है, और उन्हें विश्वास है कि पुलिस प्रशासन उनकी मदद करेगा ताकि वह अपने बेटे से मिल सकें और इस दर्दनाक घटना का इंसाफ पा सकें
इनका कहना है -
पीड़ित की शिकायत ली गई है, मेडिकल उपरांत उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी
प्रभाकर पटेल
ए एस आई थाना भालूमाडा