बाइक सवार 3 लोगो से कार सवारो ने लूटा मोबाइल व पैसा, मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस publicpravakta.com


बाइक सवार 3 लोगो से कार सवारो ने लूटा मोबाइल व पैसा, मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


अनूपपुर :-  राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी मंदिर धर्मदास पुल के पास दो बाइक सवार से कार सवार चार लोगो द्वारा मारपीट करते हुए 3 हजार 500 रूपए एवं मोबाइल फोन की लुट की घटना को अंजाम दिया गया है। शिकायत पर पुलिस ने कार में सवार सोमू सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है।  


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि 30 वर्षीय ओमप्रकाश पिता लालसिंह गोड़ निवासी कपरिया चौकी वेंकटनगर ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसमे राजबली सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात ग्राम हवेली में मेरे भांजा लाल सिंह की तबियत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद दो बाइक में चाचा शंकर सिंह, मामा रामसिंह एवं नाना नोहर सिंह के साथ ग्राम हवेली के लिये निकले। रात लगभग 10.30 बजे जैसे ही जैतहरी-राजेन्द्रग्राम रोड़ स्थित बैहारघाट पार कर रूकने पर एक कार क्रमांक एमपी 65 जेडए 7862 वहां पर आकर रूकी और कार में सवार चार लोगो ने हम लोगो पूछताछ करने लगे और कार चालक ने सामू नामक व्यक्ति से मेरा मोबाइल छीन लेने के लिए बोला, जिसने मेरा मोबाइल छीन लिया और मोबाइल लूट लेने के बाद चारो लोगो ने जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद हम लोग बाइक से हवेली गांव के लिए निकल गये और जैसे ही धर्मदास गांव मेन रोड़ स्थित पुल के पास पहुंचे तो वहीं कार हमारा पीछा करते हुए हमारे बाइक के सामने अपनी कार अचानक से रोक दिया। जिससे हम लोगो ने अपनी बाइक को खड़ा कर दिए और कार में सवार चारों लोगो ने बाइक की चॉबी निकाल कर मारपीट करते हुए लडक़े के जेब से 3500 रूपये जिसमें 5-5 सौ के 6 नोट एवं 100-100 के 5 नोट थे, उसे लूट कर रख लिया और चारों लोग कार में बैठ गये कार से चले गये। जहां शिकायत पर मामला पुलिस ने चारो लोगो ने मामला दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget