10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
अनूपपुर :- रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला के ओसीएम पोखरी में नहाने गए 10 वर्षीय सैम बंजारे पिता सुरेश बंजारे निवासी जेपी कॉलोनी राजनगर की डूबने से मौत हो गई। जहां सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की सुबह ओसीएम पोखरी डोला में 4 बच्चे नहाने गये थे। जहां नहाते समय चारों बच्चे डूबने लगे। जहां पास से ही गुजर रहे राहगीर ने तीन बच्चों को डूबते देखकर एक-एक कर उन्हे बचा लिया गया। जहां तीनों बच्चो ने अपने एक और साथी के डूबने की बात बताई गई। जहां उसे बचाने के लिए पानी में कूद कर 10 वर्षीय बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन बच्चे के अचेत अवस्था में होने पर उसे तत्काल बिजुरी अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बिजुरी पुलिस को दी गई। जहां बिजुरी पुलिस ने पंचनामा तैयार करते शव को पीएम हेतु भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं बिजुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी रामनगर थाना को भेज दी गई है।