कलेक्टर ने अनूपपुर में पुस्तकालय का किया शुभारम्भ, विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ publicpravakta.com


कलेक्टर ने अनूपपुर में पुस्तकालय का किया शुभारम्भ, विद्यार्थियों  को मिलेगा लाभ


अनूपपुर :- कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आज जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से बनाए गए पुस्तकालय (वाचनालय) का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया तथा पुस्तकालय में आवश्यक व्यवस्थाओ हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को निर्देशित किया। ‌ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग में जानकारी दी कि पुस्तकालय में छात्रों एवं आम नागरिक सभी इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय प्रातः 8:00 बजे से 11:00 तक एवं सायं 4:00 से 7:00 तक खुला रहेगा तथा इस समय तक पुस्तकालय का लोग लाभ ले सकेंगे। इस दौरान प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर श्री एच.एस. बहेलिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget