संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव publicpravakta.com

 


संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :- नगर के वार्ड नंबर 10 भंडरी तालाब के पास रविवार की देर शाम 27 वर्षीय युवक का शव आम जनों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया इस दौरान कोतवाली पुलिस ने पंचनामा करते हुए कार्यवाही प्रारंभ की मृतक का शव सुनसान इलाके में औधे मुंह बड़ा होने से किसी अप्रिय घटना उसके साथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है मृतक दो दिन पूर्व किराए के मकान से निकला रहा जिसकी खोजबीन मृतक की छोटी बहन एवं जिसके यहां काम कर रहा था का मालिक कर रहे थे सोमवार को पुलिस ने डॉक्टरों की टीम से मृतक के शव का पी,एम,की कार्यवाही कराई है,समाचार लिखे जाने तक मृतक की मृत्यु का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है,घटना की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कोतवाली पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर गहन तरीके से जांच कर रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के करणपठार थाना अंतर्गत अमदरी गांव के निवासी हरीसिंह मार्को का 27 वर्षीय पुत्र दानवेंद्र सिंह मार्को जो विगत 5-6 वर्षों से अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी राकेश सोनी के यहां ज्वेलरी दुकान के साथ अन्य मजदूरी का कार्य करता रहा है जो जिसकी विगत एक माह पूर्व शादी होने के कारण विगत चार-पांच दिन पूर्व अपने घर से काम करने के लिए अपनी छोटी बहन सोहानी सिंह के साथ अनूपपुर आकर किराए के मकान में रहता रहा है विगत तीन दिन पूर्व दिन में काम करने बाद यह युवक शाम से अचानक लापता हो गया जिसकी तलाश छोटी बहन एवं मलिक के द्वारा की जा रही थी भाई के नहीं मिलने पर छोटी बहन सोहानी सिंह मार्को रविवार की शाम कोतवाली थाना अनूपपुर में गुमसुदकी की रिपोर्ट दर्ज करने गई रही इसी बीच नागरिकों द्वारा अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 10 भंडरी तालाब के पास बगार मैदान में एक अज्ञात युवक का शव औधे मुह स्थिति में पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा,कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को देखने तथा मृतक की बहन के द्वारा बताए गए हुलिया अनुसार बहन को बुलाकर दिखाए जाने पर मृतक की पहचान दानवेद्र सिंह पिता हरीसिंह मार्को के रूप में हुई,मृतक का शव औधे मुह पड़े होने की स्थिति के कारण उसके साथ किसी अनहोनी घटना होने की संभावना की जा रही है घटना की गंभीरता को देखते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक की बहन एवं परिजनों के साथ अन्य लोगों से पूछताछ की वहीं सोमवार को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के माध्यम से मृतक के शव का पी,एम,कराया है,प्रारंभिक जांच एवं जानकारी पर मृतक की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है जिस पर कोतवाली पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर गंभीरता से जांच करने में लगी हुई है।

   

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget