ऑटो पलटने से गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- रविवार को एन,एच,43 में बदरा के श्रमिकनगर के पास पसला गांव से कोतमा की ओर जा रहा एक ऑटो जिसमें सब्जी रखकर बाजार करने जा रहे थे सामने अचानक गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया जिसमें कई लोग घायल हो गए थे जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया था उपचार दौरान रविवार की देर शाम कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पसला गांव के निवासी 55 वर्षीय सुग्रीव पिता स्व,गोपाली राठौर की मृत्यु हो गई घटना की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर कार्यवाही प्रारंभ की है।