कम्युनिटी यूथ लीडर हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न publicpravakta.com


कम्युनिटी यूथ लीडर हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


पुष्पराजगढ़ :- जनजातीय कार्य विभाग और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के स्कूलों में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम संचालित है जिसमें शिक्षकों के द्वारा खेल गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल सिखाया जा रहा है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय CYL ( कम्युनिटी यूथ लीडर ) का प्रशिक्षण अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड में संपन्न हुआ जिसमें पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के 20 युवा युवतियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जो विद्यार्थी स्कूल नियमित नहीं आते हैं उन्हें चिन्हित कर हितधारको के सहयोग से स्कूल नियमित पहुंचने का सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही स्कूल में जो सक्षम कार्यक्रम चल रहा है उसमें बच्चों को *मैजिक सीट* मेरी सीख की किताब को बनाने में मदद करेंगे एवं शाला प्रबंधन समिति को सुदृढ़ बनाने का कार्य किस तरह से करें ताकि स्कूल में और समुदाय में शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके साथ ही बाल संसद को सुसज्जित बनाने के विषय पर भी समुदाय युवा नेता की समझ बढ़ाई गई इस प्रशिक्षण में खेल-खेल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया और गांव की समस्या को चिन्हित कर हितधारकों के सहयोग से समस्या का कारण और समाधान के विषय पर समझ बढ़ाई गई इस प्रशिक्षण से युवा साथियों में उत्साह दिखाई दिया कि हम अपने गांव की समस्या को पहचान कर निवारण करेंगे और इस कार्यक्रम में भागीदारी लेते हुए जिम्मेदारी लेंगे और समुदाय में समस्या समाधान करने में निरंतरता लाने के संबंध पर कार्य करेंगे इस प्रशिक्षण को संपन्न करने में स्टेट से सत्य प्रकाश नायक (डिप्टी जनरल मैनेजर) अनूपपुर ब्लॉक के ( जिला प्रोग्राम मैनेजर) अविनाश वर्मा ( ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर)  अंकित मिश्रा, रूपाली त्रिपाठी,  संदीप शुक्ला और पुष्पराजगढ़ (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर)  आशीष मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस प्रशिक्षण को पूर्ण कराने में विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी एस मरावी जी, (खंड स्त्रोत समन्वयक) हर प्रसाद तिवारी, एवं शास. मां विद्यालय शिवरीचंदास से हेड मास्टर  शुक्ला सिंह मार्को जी का सहयोग प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget