चचाई थाना प्रभारी को एक सप्ताह के अंदर हटाए जाने की भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की मांग
अनूपपुर :- जिले के चचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर हो रहे अपराधों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रश्मि खरे भाजपा जिला मंत्री श्रीमती ज्योति शर्मा ने 25 जून 2024 को अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पत्र सौंपते हुए मांग किया कि एक सप्ताह के अंदर सच्चाई थाना प्रभारी एस पी शुक्ला को हटाया जाए अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने का घेराव करने के लिए विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। अपर पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन एवं अनूपपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को प्रेषित पत्र के माध्यम से चचाई भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से चचाई थाना का कार्यभार एस पी शुक्ला ने संभाला है तब से लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है क्षेत्र में जुआ सट्टा कबाड़ कोयला तस्करी तथा चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है हत्या के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उन्हें पुलिस पकड़ पाने में नाकाम साबित हुई है चचाई पुलिस की उदासीनता के कारण क्षेत्र की जनता परेशान है प्रदेश के मुख्यमंत्री के मनसा के विपरीत चचाई पुलिस की कार्यशैली अपने आप में कई सवाल खड़े करते हैं। एक सप्ताह के अंदर ऐसे भ्रष्ट थाना प्रभारी को हटाया जाए अन्यथा भाजपा मंडल चचाई के द्वारा थाने का घेराव किया जाएगा।