अनूपपुर में आयोजित की गई संरक्षा संगोष्ठी रेल कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सजग रहने दिए निर्देश
अनूपपुर :- विगत दिनों अनूपपुर स्टेशन के अधिकारी विश्राम गृह के प्रांगण में सहायक संरक्षा अधिकारी बिलासपुर बी.ज्योति प्रकाश के अध्यक्षता में संरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे सहायक परिचालन प्रबंधक शहडोल पी.आर. सिंह लोध तथा सहायक विद्युत अभियंता सी.बी.के.सिंह तथा संरक्षा सलाहकार बिलासपुर एस.के.शर्मा,विश्कर्मा, चितरंजन कुमार,एम.के.चौहान,आर.के.साव,राकेश कुमार संरक्षा सलाहकार शहडोल,मुख्य स्टेशन प्रबंधक अनूपपुर एम.पी.शर्मा, एसएसई पीडब्लूएवाई अनूपपुर,एमआइ एसडीएल दानिश अख्तर तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के लगभग 115 स्टॉफ ने इस संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिए।
इस संगोष्ठी में रेल कर्मचारियों अपनी ड्यूटी के दौरान संरक्षा के प्रति सजग रहने,दुर्घटना के समय रेल कर्मचारी की ड्यूटी (चाहे वे ड्यूटी मे हो या रेल से यात्रा कर रहे हो ),इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन पेट्रोलिंग के दौरान रेल बकलिंग हो जाने पर पेट्रोलमैन की ड्यूटी तथा परिचालन विभाग के द्वारा शटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानिया के बारे मे विस्तृत रूप से बतलाया गया तथा एस और टी डिसकनेक्शन, रिकनेक्शन के दौरान स्टेशन मास्टर के कर्त्तव्य के बारे मे बतलाया गया।