ढाबा में घुसा ट्रक ड्राईवर सहित चार घायल ढाबा में घुसा ट्रक ड्राइवर सहित चार घायल publicpravakra.com


ढाबा में घुसा ट्रक ड्राइवर सहित चार घायल


 शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर  :- कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत एन,एच, 43 में पसला गांव में स्थित ननका ढाबा में सोमवार की दरमियानी रात दो बजे के रेत खाली कर जा रहा एक डंफर ढाबा में घुस गया जिससे चालक सहित चार लोगों को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।

 इस संबंध में बताया गया कि ट्रक एमपी 18जेडबी1364 जो पसला में रेत खाली कर कोलमी रेत देने जा रहा था तभी रात में 2:00 बजे  मुख्य मार्ग पर स्थित ननका ढाबा में अनियंत्रित होकर घुस गया जिससे ढाबा की दीवाल से जाकर टकरा गई जिससे चालक 40 वर्षीय चालक कोमल सिंह पिता नानसाह सिंह निवासी वीजापुरी क्रमांक 2 थाना करनपठार,24 वर्षीय अमर बहादुर पिता छोटेलाल सिंह निवासी जरही थाना करनपठार के साथ होटल में खाना खा रहे 45 वर्षीय यूनुस पिता सलीम खान निवासी कोतमा तथा होटल में चौकीदारी कर रहे 45 वर्षीय बालकरन पिता समनू कोल घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget